शिमला (हिमाचल प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओैर प्रदेश के पूर्व मुख्यंमंत्री शांताकुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना के चलते मंगलवार की सुबह निधन हो गया। उनके इस आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रधानंमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती संतोश शैलजा केा कोरोना के चलत कांगडा जिले के टांडा में स्थित डा0 राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था। श्रीमती शैलजा के इन निधन की जानकारी प्रदेश के एक मंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। बताया जाता है कि शांताकुमार कि परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी कोराना से पीडित पाये गये है जिनमें उनका निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और एक वाहन चालक भी शामिल है। शंांताकुमार के परिवार के कोरोना के चपेट में आने का समाचार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रविवार को फोन कर उनका हालचाल जाना था।
श्रीमती संतोश शैलजा का अतिंम संस्कार पालमपुर के घुघुर में किया गया, अतिंम संस्कार के समय शांताकुमार सहित विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और स्थानीय प्रशासन भी उपस्थित रहा। श्रीमती संतोष शैलजा के निधन पर मुख्यंमत्री जयराम ठाकुर सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक जताते हुए परिवार का ठांठस बधाया है।