पटना। पिछले काफी समय से बिहार मे ंगठबंधन की सरकार चलाने के साथ केन्द्र की एनडीए सरकार में शामिल प्रमुख घटक जनता दल युनाइटेड के भी भाजपा का साथ छोडने की अटकलें लग रही है। ज्ञात हो कि यह अटकलें उस समय से लगना शुरू हो गयी है जब से अरूणांचल प्रदेश में भाजपा ने जदयू के विधायकों को अपने पाले में किया है। मामला उस समय और भी संगीन हो गया जब जदयू के वरिष्ठ नेता ने भाजपा को चेतावनी दे डाली।
अभी पिछले दिनों अरूणाचल प्रदेश में जनता दल युनाईटेड के कई विधायकों द्वारा भाजपा मे शामिल होने केा लेकर भाजपा और जदयू में ठनती नजर आ रही है। आज जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नरायण सिंह ने भाजपा को यह कहते हुए चेतावनी दे डाली कि जो कुछ हो रहा है ठीक नही हो रहा है।
माना जा रहा है कि जदयू के वरिष्ठ नेता का यह बयान अरूणाचल कांड के बाद जदयू और भाजपा के अलग होने का संकेत है। वही दूसरी ओर बिहार का विपक्षी दल राजद जदयू को लुभाने का अपना प्रयास जारी रखे हुए है। भाजपा जदयू तनातनी के बाद राजद नेताओ का बयान भी मायने रखता है जिसमें कहा गया है कि नीतीश भाजपा से किनारा करें ओेर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाये हम उन्हें देश का पीएम बनायेगें।