लखनउ। किसी पूर्व मंत्री के ड्ाइवर के पास यदि 200 करोड की सम्पत्ति हो सकती है तो उस मंत्री के पास कितना कालाधन होगा, अनुमान नही लगाया जा सकता, कुछ इसी तरह का मामला समाजवादी पार्टी सरकार में बेहद ही कमाउ विभाग का मुखिया रहे इस नेता के ठिकानों पर प्रर्वतन निदेशालय की छापेमारी में उसके ड्ाइवर के पास मिली।
मामला समाजवादी सरकार में कददावर मंत्री रहे गायत्री प्रजापति से जुडा है। बलात्कार सािहत अन्य कई मामलों में जेल की हवा खा रहे मंत्री के ठिकानों पर बुधवार को प्रर्वतन निेदेशालय द्वारा मारे गये छापे में उसके ड्ाइवर रामराज के घर से 200 करोड की सम्पत्ति होने का पता चला है। बुधवार को प्रयागराज से आयी ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से लखनउ गोमती नगर स्थित गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के कार्यालय में भी अपनी कार्यवाही की ! वही ईडी की दूसरी टीम ने गायंत्री प्रजापति के ड्ाइवर रामराज के आवास पर भी छापेमारी की जहां से मिल रही जानकारी के अनुसार ड्ाइवर के घर से 200 करोड की सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किये गये है।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि जहंा गायत्री प्रजापति बलात्कार सहित कई अन्य मामलो में जेल की हवा खा रहे है वही उनका बडा बेटा अनिल प्रजापति भी आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों में ही जेल में निरूद्व है। ध्यान देने योग्य बात तो यह है कि जिस समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री के ड्ाइवर के पास ही 200 करोड की सम्पत्ति हो सकती है तो उस मंत्री और समाजवादी नेता के पास कितनी सम्पत्ति होगी सांेचा भी नही जा सकता। ईडी की इस कार्यवाही से यह भी कयास लगाये जा रहे है कि शायद भविष्य में गायत्री प्रजापति जेल से बाहर ही न आ सके क्योकि जबतक प्रजापति के बाहर आने का समय आयेगा तबतक उन्हें आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों में जेल जाने का समय आ जायेगा।