भोपाल (मध्यप्रदेश)। प्रदेश की राजधानी से एक चैकाने वाली खबर आ रही है, झुग्गी झोपडी मेें रहने वाली एक महिला द्वारा मात्र एक बल्ब जलाने का बिल विभाग द्वारा 13 हजार रूप्ये का भेजा गया हैं। मामला हाईलाईट होने पर मंत्री ने हस्तक्षेप किया और बिजजी विभाग के आला अधिकारियों को फटकार भी लगाई है।
प््रकरण राजधानी स्थित मंत्रालय के पास ही स्थित एक बस्ती की महिला को एक बल्ब जलाने के लिए 13 हजार रूप्ये का भारी भरकम बिल भेजा गया है। बताया जा रहा है बस्ती की झुग्गी नम्बर 92 में महिला निर्मला बाई निवास करती हैं। अभी हाल ही में लगाये गये नये मीटर के बाद विभाग ने उन्हे ंएक माह का बिल 13 हजार रूप्ये भेज दिया। हैरानी की बात तो यह है कि निर्मला अपनी झोपडी मे ंमात्र एक बल्ब ही उपयेाग करती है।
एक बल्ब जलाने के एवज में आये इतने भारी भरकम बिल से बुरी तरह आहत निर्मला बाई आनन फाानन में शिवाजी नगर में रहने वाले उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह के आवास पर पहुच गयी और उनके सामने मामले केा रख दिया। निर्मला बाई ने मंत्री को बताया कि उनके झुग्गी में न तो कोई ्िफ्रज है और न ही कोई टीवी और कूलर, वह मात्र एक बल्ब का ही उपयोग करती है। निर्मला बाई ने मंत्री केा यह भी बताया कि उन्होनेें अभी दो माह पूर्व नया मीटर लगवाया है जिसका इस माह का बिल आया है 13 हजार सात सौ इकत्तीस रूप्ये।
अपने बिल को लेकर जितना हैरान निर्मला बाई थी उनकी बात सुनकर मंत्री प्रघुम्न ंिसह भी उतने ही हैरान हुए, मंत्री ने निर्मला बाई को अपनी कार में बैठाया और बिजली कम्पनी के अधिकारियों को बुलाते हुए निर्मला के घर पहुच गये। वहां पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिल के बारे में जानकारी चाही परन्तु अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके।
फिलहाल मंत्री की त्वरित कार्यवाही के चलते इस भारी भरकम बिल को ठीक किया गया जो सुधार करने के बाद मात्र 212 रूप्ये का बना। मंत्री ने अधिकारियो को चेेताावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गडबडी आगे से नही होनी चाहिए अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी।