उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

योगी ने किया ऐलान, मकर संक्रान्ति तक कोरोना वैक्सीन हो जायेगी उपलब्ध

Written by Vaarta Desk

लखनउ। उत्तरप्रदेश वासियों के लिए बडी खुशखबरी आ रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात की घोषणा कर दी है कि जनवरी में पडने वाले मकर संक्रान्ति तक प्रदेश के निवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा दी जायेगी।

अधिवक्ताओ के लिए भवन का शिलान्यास करने अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुचें योगी आदित्यनाथ ने जहंा कलेक्ट्ेट एंव सदर तहसील में लगभग 9 करोड की लागत से बनने वाले अधिवक्ता भवन की आधारशिला रखी वही इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित भी किया। उन्होनें कहा कि अधिवक्ताओं संहित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के चलते ही आज कोरोना उत्तर प्रदेश कोरोना की जगं में सबसे आगे चल रहा है।

उन्होनें कार्यक्रम में बडी घोषणा करते हुए कहा कि यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो मकंर संक्र्रान्ति तक प्रदेश वासियों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी। श्री योगी अपने दो दिवसीय दौरे में जिले के कैम्पियरगंज, सहजनवा तथा बांसगांव में भी अधिवक्ता भवन का शिलान्यास करेगें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: