फरार आरोपी ग्राम प्रधान सहित पांच लोगो पर मुकदमा दर्ज
रायबरेली। चार माह पूर्व इस्लाम धर्म को छोडकर घर वापसी करने वाले यूवक को परिवार सहित जिन्दा जलाने का प्रयास करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। परिवार के सोते समय उसके घर में अराजक तत्वो ंने आग लगा दी और सामने का दरवाजा भी बन्द कर दिया, पीडित ने परिवार सहित पीछे के दरवाजे के भागकर किसी तरह जान बचाई, घटना मे ंजहा उसका पूरा घर सामान सहित आग मे भस्म हो गया वहीं पुलिस ने आरोपी प्रधान सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें दबोचने का प्रयास कर रही है।
मामला घर वापसी से जुूडा है जिसमें आज से लगभग चार माह पूर्व जिले के सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम अतागंज निवासी अनवर पुत्र मोहम्मद हसन ने अपने दो बेटो तथा एक बेटी के साथ इस्लाम केा छोडकर हिन्दू धर्म अपना लिया था। बताया जाता है तभी से उसे अराजक तत्वों द्वारा विभिन्न प्रकार से डराया धमकाया जा रहा था। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार की रात ग्राम के प्रधान ताहिर सहित पाचं अन्य लोगो ंने उसके घर में सभी को जलाकर मारने की नीयत से आग लगा दी।
मिल रही जानकारी के अनुसार रात्रि का खाना खाने के बाद देव प्रकाश पटेल ‘अनवर’ अपने तीन बच्चों पांच वर्षीय देवनाथ, चार वर्षीय दीनदयाल तथा तीन वर्षीय बेटी दुर्गा देवी के साथ सोने चला गया। रात लगभग ढाई बजे उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसका पूरा घर आग की लपटो से घिरा है, उसने दरवाजा खोलने की कोशिष की तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। बुरी तरह घबराया देव प्रकाश किसी तरह पीछे के दरवाजे से अपने बच्चो ंकेा लेकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई, लेकिन इस घटना मे ंउसका पूरा घर सामान साहित राख हो गया।
मामले में ग्राम प्रधान ताहिर सहित अन्य पांच लोगांें व गांव में स्थित मदरसे के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी खोज की जा रही है। एसओ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि नामजद सभी आरोपियों के घर पर दबिश दी गयी है परन्तु सभी आरोपी फरार हो गये है। गांव में सुरक्षा के मददे नजर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
घटना से हिन्दु वादी संगठनोें में व्यापक रोष देखा जा रहा है, जानकारी पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व आरएसएस के कार्यकर्ता भारी मात्रा मे ंघटना स्थल पर पहुचे ओर अपना आक्रोश व्यक्त किया, पुलिस ने किसी तरह मामले केा शांत करा हालत पर नियंत्रण किया।