अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

ट्रेन से कटा गौवंश, घंटो बाधित रहा यातायात, 4 किमी लम्बा लगा जाम

गोण्डा । सुभागपुर बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के पास एक गोवंश के काट कर ट्रेन में फंस जाने के कारण गोरखपुर पनवेल स्पेशल ट्रेन 50 मिनट तक क्रोसिंग पर खड़ी रही,जिसके कारण गोण्डा बलरामपुर मार्ग पर 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सुबह करीब 10 बजे गोरखपुर से पनवेल को जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन से एक गोवंश काट कर फंस गया जो कि ट्रेन के आगे के पहियों में जाकर अटक गया ।ड्राइवर ने ट्रेन को कुछ दूर तक चलाया लेकिन सुभावपुर बाजार रेलवे क्रोसिंग संख्या 159 A E 3 को आधा ही क्रॉस कर सकी और इंजन का प्रेशर पाइप फट जाने की वजह से ट्रेन का आधा भाग क्रोसिंग पर ही रह गया और वह खड़ी हो गयी।

करीब एक घण्टे रेल कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने कड़ी मसक्कत कर इंजन में फंसे गोवंश को तार बेल्चो व सब्बलो के जरिये छुड़ाया ।इसके बाद इंजन का पाइप बदला गया तब कही जाकर 50 मिनट के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना ही सकी। एक घंटे के करीब ट्रेन के खड़े हो जाने के कारण गोण्डा बलरामपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी । जाम इतना लंबा था कि 4 किलोमीटर तक लोग जाम में फंसे रहे।

ट्रेन के जाने के पश्चात भी करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर ट्राफिक बुरी तरह प्रभावित रहा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: