उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

खेत में मिली युवक की अधजली लाश, कानों पर लगा था इयरफोन, बिजली गिरने से मौत की हो रही चर्चा

Written by Vaarta Desk

नोयडा। सोमवार सुबह एक यूवक की खेत में अधजली अवस्था में लाश मिली, यूवक के कानों पर इयरफोन लगा हुआ था, गावंवालों मे इस बात की चर्चा चल रही है कि युवक कानों पर इयरफोन लगा गाना सुन रहा था, ईयर फोन पर बिजली गिरने से उसकी मौत हुयी है। हालाकिं विशेषज्ञ इस बात से इन्कार कर रहे है कि ईयर फोन पर बिजली गिर सकती है।

घटना जेवर के मोहल्ला रावतिया की है। लोगों की माने तो यहा के निवासी युवक गौतम भारती पुत्र राजकुमार रविवार को अपने परिजनों से खेत में घूमने की बात कह कर घर से निकला थां। पुरी रात बीत जाने के बाद भी जब गौतम घर नही आया तो लोगो ने उसकी खोजबीन शुरू कीं। सुबह कुछ लोगो ने गौतम का शव पास ही के गाव छातंगा के एक खेत मे ंपउे होने की सूचना घर वालो ंको दी। परिजन जब खेत में पहचें तो देखा कि गौतम के कान में इयर फोन लगा हुआ था लेकिन उसका मोबाइल बन्द था।

परिजनो और गांव वासियों की माने तो वे गौतम की मौत को बिजली गिरने से जोड कर बता रहे हे उनका कहना है कि रविवार की शाम खेतों की ओर बिजली गिरी थी संभव है बिजली की चपेट में आने से ही उसकी मौत हुयी हो। यहां यह भी बताना आवष्यक है कि गौतम के ईयरफोन का तार फोन से जुडा हुआ था इतना ही नही उसके चेहरा और बाल भी बुरी तरह झुलसे हुए थे। वही विषेशज्ञों की माने तो ईयर फोन किसी भी तरह से आकाशीय बिजली को आकर्षित नही कर सकता, बिजली हमेशा खुले क्षेत्र के सबसे उूचे स्थान पर गिरती है जैसे कोई पेड पौधा या फिर कोई और भी उची चीजं। हालाकि यह संभव है कि जिस खेत में गौतम रहा हो वहां के आसपास मे पचास मीटर के क्षेत्र में गौतम ही सबसे उूचां रहा हो तो ऐसा सम्भव है। वही पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणो ंका खुलासा किया जा सकता है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: