अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

प्रशासन पर लगाये मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप, अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने प्रशासन को दी चेतावनी

प्रशासन की मिलीभगत व ढिलमुल रवैए से गोण्डा जनपद मे हो रही हैं लोकतंत्र की हत्या-अधिवक्ता पंकज दीक्षित

गोण्डा। मामला उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद से समन्धित हैं जहां शासन और चुनाव आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी तीव्रता से कर रही हैं वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मतदाता सूची मे नाम बढ़ाने वाले फार्म को गायब करने तथा परिवर्तन एवं परिवर्धन फार्म मे हेराफेरी करने तथा उचित जांच व कार्यवाही न करके खानापूर्ति जैसे हरकते करने से बाज नही आ रहे हैं जिससे जागरूक जनता एवं जनप्रतिनिधि बार बार जिम्मेदारो के दरवाजों पर माथा टेक कर अर्जी लगा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन अपने अधीनस्थ मातहतों के इशारों पर ही जांच का फर्जी आश्वसन देकर औपचारिकता निभा रहे हैं

यह खेल पूरे गोण्डा जनपद मे चल रहा हैं जिससे लोकतंत्र की हत्या ही नही बल्कि मतदान करने वाले अधिकारो का भी हनन हो रहा हैं, इस व्यापक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के कई साक्ष्य देने के बावजूद भी अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं जिससे कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारियो के संलिप्तता एवं संरक्षण की बू आ रही हैं

अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने कहा जिला प्रशासन क़ो मै बतौर समाजसेवी चेतावनी दे रहा हूँ कि अपनी कार्यशैली मे सुधार लाए और जो आवेदन/आपत्ति दर्ज हुई हैं उसकी उचित जांच कराकर निष्पक्ष कार्यवाही करें अन्यथा साक्ष्य के साथ चुनाव आयोग एव शासन से लेकर शिकायत की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो भ्रष्ट और अनियमित कर्मचारियों के विरुद्ध व्यापक जन आंदोलन भी करने क़ो तैयार हूं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: