गोण्डा ! दुल्लापुर से चाईपुरवा की तरफ जाने वाली सड़क के पास दो ब्यक्तियों को बाइक पर रेल सम्पति सिग्नल केबिल के साथ गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में खुलासा हुआ कि विगत 12 जनवरी को GDK व MIR के मध्य KM NO-666/11-12 से माल चुराया गया है, जिसके संबंध में दिनांक 13.01.2021 को बल पोस्ट पर अज्ञात में दर्ज CR NO- 02/21, U/S- 3 RP(UP)एक्ट का उदभेदन करते हुए मामले को अज्ञात से ज्ञात किया गया !
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर उतरौला रोड मेटल स्टोर बर्तन की दूकान पर जाकर रिसीवर अब्बास अली उर्फ मो सलीम पुत्र मुबारक अली को रेलवे मे प्रयोग होने वाला ताबे का चोरी किया हुआ तार खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
खोजबीन के क्रम मे दूकान के बगल मे रखे कबाड मे से वही ताबे का तार जो रेलवे ओ.एच.ई. मे प्रयोग होने वाला ब्रीदर वायर तकरीबन 20 हाथ तथा कान्ट्रैक्ट वायर 12 टुकडो मे बरामद हुआ, अब्बास अली द्वारा बताया गया । उक्त कार्य 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत दण्डनीय बनता पाकर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध रेसुब./पोस्ट गोण्डा पर मुअस. 03/21 अंतर्गत धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट सरकार बनाम अब्बास अली उर्फ मो सलीम, शैलेन्द्र मिश्र, मिथुन चौहान पंजीकृत किया गया। रिसीवर के पास से बरामद रेल सम्पति की कीमत 22000/-रु आंकी गयी है।
गिरफ्तारकर्ता टीम की जानकारी देते हुए प्रभारी आरपीएफ प्रवीण कुमार ने बताया इस अभियान में उनके साथ उनि. ललितेश कुमार सिंह, उनि. केशव कुमार, कान्स अरशद अली, कान्स ज्ञानेंद्र तथा लखनऊ सीआइबी से उनि कैलाश प्रसाद, सउनि बाशदेव शुक्ला, गोण्डा, हेका श्री राम, गोण्डा, हेका कौशल शुक्ला लखनऊ का सराहनीय सहयोग रहा !