उन्नाव। जिले से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसको सुनकर जहंा हर कोई हैरान है वही खबर का अन्त सुनकर दुख भी हो रहा है। भतीती ओैर चाचा के बीच चर रहे पे्रेम प्रसगं के चलते अपने अपने परिजनों की नाराजगी के चलते दोनों ने साथ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामला जनपद के पश्चिमटोला का है जहंा एक एक युवक मुम्बई मंें सिलाई का काम करता था, युवक का अपने ही घर के सामने रहने वाली युवती जो रिश्ते मे ंउसकी भतीजी लगती थी से प्रेम प्रसंग पिछले दो वर्ष स ेचल रहा था। उनके इस प्रेमप्रसंग की जानकारी परिजनों को भी थी। रिश्ते में चाचा भतीजी होने के कारण इस प्रेमप्रसंग के चलते अक्सर परिजनों मे ंविवाद भी होता रहता था। कोरोना काल में लाकडाउन के चलते मुम्बई से घर आया युवक शनिवार को मुम्बई जाने की बात कहकर घर से निकला लेकिन मुम्बई न पहुुच कर युवक और युवती ने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी।
दोनेां के आत्महत्या करने की जानकारी परिजनों को तब हुयी जब सोमवार की सुबह युवक के पिता को अपने खेत जाते समय गुडडू के बाग में बेटे के साथ युवती की लाश लटकती मिली। नायलान के रस्सी से लटकती लाश को देखकर पिता के होश उड गये। आनन फानन में दोनों के परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड मौके पर इकटठा हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक और युवती के शव को पेड से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच मे ंजुट गयी।
मामले पर जानकारी देते हुए युवके के भाई ने बताया कि युवक शनिवार को मुम्बइ्र्र जाने की बात कहकर घर से निकला था। भाई से रविवार को बात भी हुयी थी जिसमेे उसने बताया कि वह मुम्बई के इगतपुर पहुच चुका है। लेकिन चचेरे भाई ने कुछ देर बाद जानकारी दी कि युवक और युवती को रात दो बजे साथ मे देखा गया है। शका होने पर खोजबीन भी की गयी थी परन्तु उनका कही पता नही चला था। सोमवार को गुडडु के बाग मे उनका शव लटका मिला तब उनके आत्महत्या की जानकारी हुयी।
वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से हुयी मौत का स्पष्टीकरण यह बता रहा है कि दोनों की मौत लटकने से हुयी है परन्तु यह मौत आत्महत्या है या फिर हत्या यह पुलिस की जांच का विषय है।