अपराध मनोरंजन महाराष्ट्र

‘‘तांडव’’ टीम पर विरोध का तांडव जारी, अब मुम्बई में भी दर्ज हुयी प्राथमिकी

Written by Vaarta Desk

मांगी माफी लेकिन नही बनी बात, सीरीज पर पूर्ण प्रतिबन्ध की हो रही मांग 

मुम्बई महाराष्ट्। हिन्दू धर्म और देवी देवताओं के अपमान के आरोपों को लेकर जारी हुए वेब सीरीज का विरोध पूरे देश में जारी हंै, देश के कोने कोने में विरोध के साथ तांडव के निर्माताओं पर एफआईआर भी दर्ज करायी जा रही है, इसी क्रम में आज मुम्बई में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हालाकिं तांडव के निर्माताओं द्वारा यह बयान जारी करते हुए माफी भी मांगी गयी है कि इसके विवादित अंशों का हटा दिया जायेगा। लेकिन लगता है माफी और अशं हटाये जाने भर से बात नही बनने वाली।

ओटीटी प्लेटफार्म के अमेजन प्राइम पर प्रसारित होने वाले अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित वेब सीरिज के विरूद्व चल रहा विरोध थमने का नाम नही ले रहा, देश के कई हिस्सों में इसके विरोध को लेकर एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है इसी क्रम में आज मुम्बई को घाटकोपर पुलिस स्टेशन मे ंभी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। धारा 153, 295 और 505 में दर्ज इस प्राथमिकी के साथ कुल छह एफआईआर देश के विभिन्न हिस्सो ंमें दर्ज करायी जा चुकी है।

इतना ही नही उत्तर प्रदेश में दर्ज एफआईआर को लेकर यूपी पुलिस मुम्बई भी पहुच चुकी है जहां वह तांडव के निर्माताओं से पूछताछ करेगी। मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार इस वेबसीरीज के भारी विरोध के चलते निर्माताओ ंने माफी भी मांग ली है और सीरीज के जिन अंशों पर आपत्ति जताई जा रही है उनको हटाने की बात कर रहे है लेकिन लगता नही कि विरोध इतने पर भी थमेगा। मिल रही जानकारी के अनुसार लोगों में तांडव को लेकर आक्रोश इतना प्रबल होता जा रहा है कि वे इस पर प्रतिबंध के अलावा किसी और आश्वासन से मानने वाले नही।

यदि बात की जाये सैफ अली खान, जीशान अययूब सुनील ग्रोवर, तिग्माशू धूलिया जैसे कलाकारों वाले इस वेब सीरीज के विवादित अंशों की तो उसमें विशेषकर उस संवाद से भारी नाराजगी है जिसमें जीशान अययूब को भगवान शिव बनाया गया है तथा वह छात्रों को सम्बोधित करते हुए पूछता है कि आखिर आजादी किससे चाहिए, तथा नारायण नारायण कहते हुए कहा जाता है कि प्रभू कुछ कीजिए राम जी के फालोवर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढते ही जा रहे है।

इसके संवाद जहंा भगवान राम, शिव को अपमानित कर रहे है वही ब्रम्हर्षी नारद को भी अपमानित करते दिखाई दे रहे हैं। अब देखना यह हेै कि क्या सरकार इस पर प्रतिबध्ंा लगाती है या फिर विवादित अंशों को ही हटाने से बात बन जायेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: