बिना किसी प्रचार के जीत हासिल कर सुमन बाला ने दिया दिग्गजों को झटका
चंबा (हिमाचल प्रदेश)। पंचायत चुनावों में एक गजब का परिणाम सामने आया है जिसमें एक प्रत्याशी को अपने सर्मथकों की तो छोडिये अपने परिवार का भी वोट नही मिला जबकि प्रत्याशी को पूरी आशा थी कि वह जीतेगा और प्रधान पद पर कब्जा करेगा।
बात चंबा जिले के गंुवाड ग्राम पंचायत का है जहंा चल रहे पंचायत चुनावो मेें चमन सिंह सहित कुल दस प्रत्याशियो ने अपना नामांकन किया था और सभी मैदान मे ंअपनी अपनी ताल को ठोक रहे थे, लेकिन जब परिणाम सामने आये तो वह काफी चैकाने वाला रहा। अतिंम परिणाम में प्रत्याशी अजय सिंह ने 279 मत हासिल कर प्रधान पद पर कब्जा जमा लिया वही एक प्रत्याशी चमन सिंह ऐसा रहा जिसे मात्र एक वोट मिला वह भी स्वयं उसी का, हैरानी की बात तो यह रही कि चमन सिंह जो अपने को जीता हुआ प्रत्याशी मान रहा था उसे अपने परिवार का भी वोट नही मिला।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के शीला भटेहड पंचायत की प्रधान पद की प्रत्याशी सुमन बाला जीत गयी, लेकिन उनके जीत में विषेश यह रहा के सुमन बाला के चुनाव प्रचार से पहले ही कोरोना पाजिटिव हो गयी जिसके चलते वह अपने प्रचार प्रसार से पूरी तरह दूर रही लेकिन चुनाव परिणाम ने सबको चैका दिया जिसमें उन्होने बिना किसी प्रचार के ही जीत हासिल कर ली।