लखनउ। क्षेत्र के एक मकान के बेसमेंट में चल रहे टेंट गोदाम में आम लगने से जहां दो लोगों की मौत की खबर आ रही है वही इसी घटना में तीन गम्भीर रूप् से घायल हो गये हैं। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे है।
घटना राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र का है जहो के विराटनगर के एक मकान के बेसंमेट में टेटं का गोदाम स्थापित था। मिल रही जानकारी के अनुसार मकान शाति का बताया जा रहा है मकान के बेसंमेट को सनी ने किराये पर लेकर उसके टेंट हाउस का गोदाम बना रखा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह शांति, सनी उसकी पत्नी खुशबू, बेटा रितिक ओैर शांतनु ठंड ज्यादा होने के चलते एक साथ बैठकर आग सेंक रहे थे, इसी दौरान आग की चिंगारी भडकी और वह टेंट के गोदाम तक जा पहुचीं जिसने धीर धीरे भयानक आग का रूप् ले लिया। बताया जाता है कि आग और धूऐ के चलते सभी नीम बेहोशी की स्थिति में आ गये।
पडोसियों ने जब आग की लपटो को उठता देखा तो पुलिस केा सूचना दी जिस पर पहुची पुलिस और फायर विभाग के कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद किसी तरह आग में फसे लोगों को छत काटकर बाहर निकाला। घटना मे ंसभी बेहोश लोगों को आनन फानन मे अस्पताल पहुचाया गया जहंा डाक्टरो ने रितिक और शंातनु को मृत घोषित कर दिया, वही सनी, शातिं और खुशबू की चिकित्सा जारी है।