अपराध मध्य प्रदेश

अब कथावाचक पर लगा दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप, जानिये कौन है ये दुराचारी

Written by Vaarta Desk

इन्दौर (मध्यप्रदेश)। लोगों को सदाचार और धर्म का पाठ पढाने वाले एक कथा वाचक पर युवती को ब्लैकमेल करने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है युवती का अपने पति और ससुराल पक्ष से चल रहे विवाद का समाधान करने का झांसा देकर कथावाचक ने अपने चंगुल मे ंफसाया था।

मिल रही जानकारी के अनुसार विजयनगर निवासी युवती का विवाद वर्ष 2014 में हुआ था, किन्ही कारणोवश उसका विवाद अपने ससुराल पक्ष से हो गया था जिसके कारण वह अपने मायकें में ही रह रही थी। घटना लाकडाउन के पहले की है, सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क में आये कथावाचक घनश्याम शर्मा ने युवती को उसकी समस्या का समाधान करने का झांसा दिया और उसे मिलने के लिए कुडंली सहित मेघदूत गार्डन के पास स्थित साई मन्दिर में बुलाया।

पुलिस को दी गयी शिकायत में युवती ने कहा है कि जब वह कथावाचक से मिलने पहुचीं तो वह उसे लेकर आशादीप अस्पताल के पास स्थित अपने बुआ के घर पहुचां जहा उसने उसे पानी में कुछ मिलाकर पीने को दिया, पानी पीते ही बेहोश हो गयी, यूवती ने कहा कि बेहोशी की हालत में ही कथावाचक ने उसके साथ दुराचार किया, साथ ही उसके दुराचार की फोटो भी ले लिए, होश मे आने पर उस यह पता चला कि उसके साथ कूछ तो हुआ है। युवती ने कहा कि जब मैने घनश्याम शर्मा से इस बात का विरोध किया तो उसने धमकी देते हुए कहा िकवह उसके फोटो उसके पति और ससुराल को भेज देगा, युवती ने कहा कि इसके बाद घनश्याम उसे उन्ही फोटो का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

युवती ने यह भी बताया कि कथावाचक उसे तंत्र मत्र के जरिये उसके माता पिता को समाप्त करने की भी धमकी देता था, उसने कहा कि उसके बाद कथावाचक ने उसे शादी करने का झांसा भी दिया और फुडरा गांव ले गया जहां पर उसके कई युवतियों को चैट, ब्लैकमेलिंग तथा अश्लील फोटो मिले जिसे उसने इकटठा कर लिए तथा इन सबूतों को पेन ड्ाइव मे ंस्टोर कर लिया। युवती ने बताया कि जब लाकडाउन में छुट मिलने लगी तो उसने इन सबूतों के साथ अपने पिता से सम्पर्क किया और पुलिस की सहायता ली।

घटना पर पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत और सबूतो को देखने के बाद शुक्रवार को कथित कथावाचक घनश्याम शर्मा को आष्टा के गावं से हिरासत म ेले लिया गया है। दर्ज एफआईआर मे अनुसार कार्यावाही की जा रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: