उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति

मनाई गई गुरु गोविंद सिंह जयंती, भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने चखा लंगर

गोण्डा ! आज गुरुद्वारा साहिब बड़गांव में पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से कीर्तन दीवान का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें कीर्तन मंडली द्वारा भजनों की श्रंखला प्रस्तुत की गई। जिससे आए हुए सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम में खुश्मीत कौर, प्रभजोत कौर,भावना, अयान, अर्थ, कार्तिक, सिद्धि राजपाल, बोनुर कौर, अनमोल भाटिया, लसिका एवं तरनजीत कौर द्वारा शब्द प्रस्तुत किए गए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शब्द गायन सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिना नाथ त्रिपाठी, समाजसेवी प्रहलाद शर्मा एवं द गोल्डन ब्लड बैंक के अध्यक्ष अलमास खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में ज्ञानी जी ने अरदास की।अरदास के बाद श्रद्धालुओं ने लंगर (भोजन प्रसादी) ग्रहण किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया, हरजीत सिंह छाबड़ा, राजेंद्र सिंह छाबड़ा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह, सतपाल छाबड़ा, ज्ञान सिंह उर्फ राजू, तरनजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, श्याम पाल सिंह, डब्लू, दर्विंदर सिंह, श्रवण छाबड़ा, लकी चैनानी, यीशु पाल भाटिया, अजय सिंह, दीना बेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: