उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

पराक्रम दिवस : भारत विकास परिषद ने किया वृहद रक्तदान

सुल्तान पुर ! भारत विकास परिषद शाखा कुशभवनपुर द्वारा पराक्रम दिवस 23 जनवरी को नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर जिला चिकित्सालय के रक्त कोष केंद्र पर परिषद सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक दिन पूर्व नगर के व्यस्ततम सुभाष मार्केट में लगी नेताजी की प्रतिमा के रंग रोगन से हुआ । तत्पश्चात जयंती के प्रातः काल में संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव आलोक कानोडिया द्वारा नेताजी को माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया ।

परिषद संरक्षक द्वय अरुण कुमार श्रीवास्तव, विक्रम बृजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष डॉ अखिलानंद सिंह एवं प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल बरनवाल की उपस्थिति में सचिव आलोक कानोडिया , कोषाध्यक्ष धनंजय मुखर्जी , विवेक श्रीवास्तव , प्रशांत टंडन , सुनील जायसवाल , माधव कसौधन , मनोज कसौधन , संतोष जायसवाल , डॉ विष्णु शंकर , मनोज श्रीवास्तव , मानवेन्द्र सिंह , रवि रस्तोगी , डॉ सूरज तिवारी , दिनेश कसौधन ने अपरान्ह 1:00 बजे से रक्त कोष केंद्र पर रक्तदान किया ।

नारी शक्ति भी कंही से इस कार्यक्रम में पीछे नही रही और परिषद की महिला संयोजिका श्रीमती दीपिका टंडन के साथ साथ अंजना कानोडिया और सरिता कसौधन ने भी इस पुनीत कार्य में सहभागिता की ।

अंत में जिला चिकित्सालय रक्तकोष के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ आर के मिश्र जी एवं उनकी टीम को इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए परिषद परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: