अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

प्रधान ने कटवा डाले हरे पेड, विद्यालय परिसर में था स्थित, प्रधानाचार्या की भी दिख रही संलिप्तता

वन विभाग ने की कार्यवाही, काटा केस

गोण्डा। बिना शिक्षा विभाग और बिना वन विभाग की अनुमति के विद्यालय परिसर मे ंस्थित एक आम के हरे पेड को प्रधान ने अपनी दबंगई के बल पर काट डाला। मामले को तूल पकडता देख वन विभाग ने प्रधान और एक अन्य के विरूद्व केस बना दिया।

मामला जनपद के विकास खण्ड पंढरी कृपाल के ग्राम भीटी पटखौली का है जहां के प्राथमिक विद्यालय मुरावनपुरवा में कुछ आम और सागौन के पेड लगे हुए थे जिन्हें ग्राम प्रधान मुक्ता प्रसाद ने अपनी दंबगई के बल पर काट डाला। दबंग प्रधान ने न तो शिक्षा विभाग से ही इसकी कोई अनुमति ली और न ही वन विभाग से प्रक्रिया अन्र्तगत अनुमति ली।

गैर कानूनी तरीके से पेड को काटे जाने पर जब प्रधान भीटी पटखौली मुूक्ता प्रसाद से जानकारी ली गयी तो उन्होनें मामले मे प्रधानाचार्य यास्मीन फातिमा और वन विभाग के रेजंर को भी लपेटे मे ंलेते हुए सभी से मौखिक अनुमति लिये जाने की बात कही। लेकिन जब उनसे यह कहा गया कि क्या मौखिक अनुमति पेड काटे जाने के लिए प्रर्याप्त है और क्या आपने पांच वर्ष प्रधानी मौखिक आदेशों पर ही चलाई है तो वे कोई जवाब नही दे सके।

मामले पर जब विद्यालय की प्रधानाचार्या यास्मीन फातिमा से बात की गयी तो उन्होनें इस मामले से अपने को पूरी तरह अनजान बताते हुए कहा कि जब पेड कट गया है तब उन्हें इसकी जानकारी मिली, लेकिन जब उनसे यह कहा गया कि आपकों जानकारी विगत 15 तारीख को मिली तो उसके बाद क्या आपने अपने स्तर से कोई कार्यवाही की इस पर वे कोई जवाब नही दे सकी। प्रधानाचार्या यास्मीन फातिका का यह जवाब स्पष्ट गवाही दे रहा है कि इस मामले मे ंउनकी और प्रधान मुक्ता प्रसाद दोनो की मिलीभगत है।

वही जब पंढरी रेजंर ओपी लाल से बात की गयी तो उन्होनें पेड काटे जाने के गम्भीर मामला बताते हुए कार्यवाही के अन्र्तगत प्रधान मुक्ता प्रसाद व एक अन्य के विरूद्व केस काटे जाने की बात बतायी। अब देखना यह है कि वन विभाग इस कार्यवाही को कितना आगे बढाता है और प्रधान को अपने कियेे की क्या सजा मिलती हैै।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: