पश्चिम बंगाल। ममता सरकार के अलग होने की जो कडी उनके सबसे प्रमुख सिपहसलार शूवेन्दू अधिकारी ने आरम्भ की थी वह थमने का नाम नही ले रही, आज उसी कडी में एक और नाम उस समय जूड गया जब उनके विधायक प्रबीर घेाषाल ने पार्टी के दो पदो ंसे एक साथ इस्तीफा दे दिया।
मिल रही जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर पाडा सीट से विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी प्रवक्ता तथा हुगली जिला समिति के सदस्य पद से इस्तीफा देकर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के लिए एक और मुसीबत पैदा कर दी। उन्होेनंे पार्टी के ही नेताओ ंपर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ लोग मुझे अपने निर्वाचन ़क्षेत्र में काम नही करने दे रहे इसलिए मुझे इन पदो ंसे इस्तीफा देने को विवश होना पड रहा है।
हालाकि प्रबीर घोषाल ने यह भी कहा है कि वे सरकार के एमएलए पद से इस्तीफा नही दे रहे। उन्होनें यह भी आंशका व्यक्त की िकवे यदि आगामी चुनाव अपने क्षेत्र उत्तर पाडा से मैदान में उतरते है तो उन्हें हराने की साजिश की जा सकती है।
You must be logged in to post a comment.