पटना (बिहार)। आठ वर्ष पूर्व विरोधी नेता की पीट पीट कर की गयी हत्या मामले में अदालत ने एक पूर्व विधायक को आज उम्र कैद की सजा सुना दी।
मिल रही जानकारी के अनुसार यह सजा लालू यादव की पार्टी राष्ट्ीय जनता दल की विधायक रह चुकी कुुंती देवी केा सुनाया गया है, उन पर आरोप था कि उन्होने आठ वर्ष पूर्व 26 फरवरी 2013 को जनता दल युनाइटेड नेता सुमारिक यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी थी।
अपनी बीमारी के चलते अदालत में अनुपस्थित रही विधायक कुंती देवी को विगत 19 जनवरी को यह सजा सुनाई गयी, सजा सूुनाकर उन्हें न्यायिक हिरासत मेें लेने का भी आदेश दिया गया था।
राजनैतिक रजिंश के चलते वर्ष 2013 में हुयी जदूय नेता की हत्या ने उस समय मीडिया की काफी सुर्खिया बटोरी थी। मामले की प्राथमिकी गया के नीमचक बथानी थाने में सुमारिक के भाई विजय यादव की तहरीर पर दर्ज की गयी थी।
You must be logged in to post a comment.