दौसा (राजस्थान)। राजस्थान के दौसा से दुष्कर्म का एक चैकाने वाला मामला सामने आया है जिमसें एक शख्स ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित उनकी बेटी को भी अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला, हैरानी की बात तो यह है कि एक ही परिवार में रहने वाली महिलाओं और बेटी को इस मामले में शामिल होने की जानकारी तक नही थी, जब एक महिला ने पुलिस मे ंशिकायत दर्ज करायी तो बाकी की महिलाओं को पता चला कि उसी व्यक्ति ने उनका भी शोषण किया है फिर सभी ने एक एक कर मामले की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
मामला प्रदेश के दौसा स्थित सूर्यमन्दिर क्षेत्र का हेै। पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार मन्दिर के पीछे रह रही चार महिलाओ ंनंे अपने साथ दुराचार होने की शिकायत दर्ज करायी है जिनमें तीन सगी बहने तथा एक उनकी बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि विगत 22 जनवरी को उनमे से एक महिला ने पास के ही ढाबा चलाने वाल विष्णू गुर्जर के विरूद्व बलात्कार की शिकायत यह कहते हुए दर्ज करायी थी कि विष्णू ने पहले तो उससे जान पहचान बढाई फिर उसका शारिरिक शोषण किया।
इसी तरह 22 को ही एक और महिला ने विष्णू के ही विरूद्व बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी, फिर महिला की दूसरी बहन ने 23 को शिकायत दर्ज करायी इसी तरह 24 को उनकी एक बेटी ने भी अपने साथ बलात्कार की शिकायत विष्णू के ही विरूद्व दर्ज करायी।
पुलिस ने बताया कि इन सभी महिलाओ केा यह नही पता था कि उनकी कोई बहन भी विष्णू की हैवानियत का शिकार हुयी है। जब पहली महिला ने पुलिस मे ंशिकायत दर्ज करायी तब जाकर उसकी अन्य बहनो ंऔर बेटी को पता चला कि उसने तो परिवार की एक नही चार महिलाअेां को अपनी हवस का शिकार बनाया है फिर सभी ने बारी बारी से सामने आकर पुलिस में मामला दर्ज कराया। वही पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ढाबा मालिक विष्णू गुर्जर को गिरफतार कर लिया।
You must be logged in to post a comment.