उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में शानदार परेड का हुआ आयोजन

प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन में फहराया राष्ट्रध्वज, ली सलामी

गोण्डा ! जनपद में 72वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ध्वजारोहण के उपरान्त परेड कमान्डर सीओ तरबगंज महावीर सिंह के नेतृत्व में शानदार परेड की सलामी ली और पुलिस विभाग की विभिन्न झांकियों का अवलोकन किया।

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना रक्त बहाने और प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को देश कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और आजादी के बाद हमारा देश हर क्षेत्र में विकसित हुआ है। परन्तु अमर शहीदों ने जो स्वराज का सपना देखा उसे हम अभी तक पूरी तरह हासिल नहीं कर पाए हैं इसके लिए हम सबको उनके बताए हुए मार्गों का अनुकरण कर अपने में आत्मसात करने की जरूरत है तभी हमारा राष्ट्र तरक्की कर पाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों, मजलूमों तथा आखिरी पंक्ति के व्यक्तियों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है और इसके लिए सतत कार्य भी कर रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा हर व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं व विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है तथा प्रदेश में आवागमन हेतु सड़को, पुलों, पेयजल व्यवस्था बिजली, आयुष्मान कार्ड, ओडीओपी, हुनर हाॅट न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना सहित तमाम विकास कार्यों को सरकार ने अमली जामा पहनाया है।


15 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला सम्मान, प्रभारी मंत्री ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मुख्य अतिथि ने हाल ही में जनपद के एक मडिकल कालेज से अपहृत हुए छात्र की सकुशल बरामदगी पर गोण्डा पुलिस प्रशासन की प्रशंसा भी की। इसके अलावा पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक राव, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय दूबे, स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक खरगूपुर सुुनील सिंह, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह,  आरक्षी आदित्य पाल, मुख्य आरक्षी राजू सिंह, आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित, आरक्षी अमितेश सिंह, आरक्षी हरिओम टण्डन, निरीक्षक व वाचक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राम दुलारे यादव, चालक लालधारी यादव, प्रधान लिपिक राजू सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी रिजवान अहमद, महिला आरक्षी प्र्रतिष्ठा वर्मा व सरोज कनौजिया तथा होमगार्ड पहलवान मौर्य शामिल रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को  को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आईजी डा0 राकेश सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा भारतीय गणराज्य का संकल्प तथा यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत सुन्दर नाटक प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिला जज संजय शंकर पाण्डेय, आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव, पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह सिंह, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष  अकबाल बहादुर तिवारी, के.के. श्रीवास्तव सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, बुद्धिजीवी वर्ग, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकारबन्धु तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण व बच्चे  उपस्थित रहे।

आयुक्त ने कमिश्नरी तथा डीएम ने कलेक्ट्रेट व बेंकटाचार क्लब में फहराया राष्ट्र ध्वज

डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को किया रवाना

नगर मजिस्ट्रेट ने कुष्ठ आश्रम में फल व दवाई का वितरण

आयुक्त देवीपाटन एस0वी0एस0 रंगाराव ने कमिश्नरी में तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। आयुक्त श्री रंगाराव ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प दिलाया। इसके बाद आयुक्त सभागार में उन्होंने कहा कि देश आज 72वां गणतत्रं दिवस मना रहा है परन्तु अब तक हम सब उन शहीदों के सपनों के वास्तव में साकार नहीं कर पाए हैं। इसके लिए हम सबको ईमानदारी से रचनात्मक कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्हांेने कहा कि स्वाधीनता मिलने के बाद से देश निरन्तर नयी बुलन्दियों को छू रहा है लेकिन राष्ट्र का पूर्ण विकास तभी सम्भव हो सकेगा जब सभी लोग उद्यम अपनाएगें और साथ ही शिक्षा के स्तर में गुणातमक सुधार पर भी बल दिया जाय। आयुक्त ने कहा कि आज आवश्यकता है कि महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि एक स्वस्थ्य समाज का सपना साकार किया जा सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त के0के0 सिंह व आरसी शर्मा, अधिवक्ता रामशंकर पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान आयुक्त कार्यालय केे अधिकारी कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने ध्वजारोहण करने, संकल्प दोहराने और गार्ड आॅफ आनर की सलामी के उपरान्त आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई हैं उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें जिससे देश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रृद्धान्जलि होगी।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, शत्रुघ्न पाठक तथा महेन्द्र कुमार, सीटीओ शीमलचन्द्र वर्मा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। जीजीआईसी की छात्राओं को राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह के दौरान एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, नाजिर कलेक्टेªट सुनील कुमार व रामसजीवन मौर्य तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त
जिलाधिकारी ने बेंकटाचार्य क्लब में ध्वजारोहण किया। इस दौरान एडीएम राकेश सिंह, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सचिव विष्णु प्रताप सिंह, उमेश शाह, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मिश्र, संजू छाबड़ा सहित क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी के नायक रहे विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, कुष्ठ आश्रम में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कुुष्ठ रोगियों को दवा एवं फल वितरण तथा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। डीएम मार्कण्डेय शाही ने अम्बेडकर चाौराहे पर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: