अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

लोकवाणी के आड़ में चल रहा था अवैध रेल टिकट का धंधा, सीआईबी ने किया गिरफ्तार

गोण्डा ! लोकवाणी केंद्र के आड़ में रेल टिकट का अवैध धंधा चलाने वाले को आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापा मार कर अपनी हिरासत में ले लिया !

प्रभारी निरिक्षक आरपीएफ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को निरीक्षक सीआईबी प्रणय कुमार उप निरीक्षक विमल सिंह हेड कांस्टेबल श्री राम व कांस्टेबल सुग्रीव एवं कांस्टेबल प्रेमप्रकाश स्वान शाखा द्वारा आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आई डी पर बनाए जा रहे ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले ऐसे एजेंटों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुस्कान फोटो स्टूडियो एवं लोकवाणी (जनसेवा) केंद्र उतरौला रोड, धानेपुर बाजार, गोंडा पर दबिश दी गई तो दुकान पर शशि कुमार सोनी उर्फ बबलू सोनी पुत्र भीमसेन सोनी नि०- मुजेहना थाना- धानेपुर जिला- गोंडा, उम्र – 28 वर्ष नामक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आईडी से बनाई हुई 07 अदद आरक्षित ई-टिकट के साथ पाया गया !

शशि को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर बरामद आरक्षित ई-टिकट की कुल कीमत 6850/- जिसमें सभी 07 अदद आरक्षित ई टिकट जिन पर यात्रा शेष है ! अभियुक्त के लैपटॉप में 02 अदद पर्सनल यूजर आई डी बनाना पाया गया | उक्त कार्य में प्रयोग किये जा रहे 01अदद लैपटॉप, एक अदद प्रिन्टर, 01अदद की बोर्ड मय माउस, 01 अदद पुराना इस्तेमाली माइक्रोमैक्स मोबाइल, एवं रु०1400/ – नगद बरामद किया गया उक्त के पास कोई सॉफ्टवेयर नहीं पाया गया जिसे मौके की कार्रवाई कर लाकर अग्रिम कार्रवाई रेसुब/ पोस्ट/ गोंडा को सुपुर्द किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या – 27 / 2021 u/s143 रेल अधिनियम कायम किया गया जिसकी जांच उपनिरीक्षक केशव प्रसाद द्वारा की जा रही है

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: