गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने अपने संदेश में महात्मा गांधी की जीवन शैली और नीतियों को संपूर्ण मानव जीवन का आदर्श कहा।
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुष्पहार और पुष्प चढ़ाकर अपनी भावांजलि अर्पित की। अर्थशास्त्र विभाग के एसो. प्रोफेसर डॉ. जे.बी. पाल ने महात्मा गांधी के गरिमामय व्यक्तित्व के कई पहलुओं को व्यक्त किया।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस मौके पर डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. राम समुझ सिंह, डॉ. जय शंकर तिवारी, डॉ. चमन कौर, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, लोहंस कल्याणी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. विश्व दीपक त्रिपाठी, डॉ. धर्मेंद्र शुक्ला, शरद पाठक सहित कई लोग उपस्थित रहे।