गोण्डा ! शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय गोण्डा में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी डा0 स्मृति शिशिर एवं डा0 सरिता पाण्डेय सहयोगी किरन पाण्डेेय द्वारा भारत के स्वत़न्त्रता सग्रंाम में प्राणों की आहूति देने वाले शहीदोें की स्मृति में पूर्वान्ह 11ः00 बजे समस्त ज्ञानस्थली परिवार ने दो मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव कालेज व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मनीषा पाल, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशु पाण्डेय, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 नीतू सक्सेना, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 विनोद यादव एवं महाविद्यालय कर्मचारी अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज कुमार सोनी एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।