अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

उपनिबन्धक करनैलगंज पर जिलाधिकारी की निगाहें हुई तिरछी, कार्य की होगी जांच

धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा कराने के मामले का डीएम ने लिया संज्ञान

दोषियों के विरूद्ध एफ़आईआर के आदेश

गोण्डा ! डीएम मार्कण्डेय शाही ने जनता दर्शन में थाना कटरा बाजार ग्राम गण्डाही निवासिनी सुश्री संगीता देवी पुत्री स्व0 सत्यनरायन के शिकायतीपत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम करनैलगंज को जांच कर कार्यवाही करने तथा पुलिस अधीक्षक को मामले में आपराधिक कृत्य पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि शिकायतकर्ता द्वारा डीएम को जनता दर्शन यह शिकायती पत्र दिया गया कि उसकी मां को विपक्षीगण द्वारा बहला-फुसलाकर तथा धोखाधड़ी करते हुए जमीन का बैनामा करा लिया गया है। प्रार्थिनी द्वारा बताया गया कि उनकी मां गूंगी है तथा बिना किसी प्रतिफल की अदायगी किए साजिशन बैनामा कराया गया है।

जिलाधिकारी ने शिकायत को प्रथम दृष्ट्या काफी गंभीर प्रकृति का मानते हुए एसडीएम करनैलगंज को मामले की जांच कर प्रश्नगत भूखण्ड के बैनामा निष्पादन की कार्यवाही में उप निबन्धक की भूमिका के संदर्भ में भी परीक्षण करते हुए अपनी तथ्यात्मक आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने तथा जालसाजी करने वाले दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: