उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा लाइफस्टाइल

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की खुली बैठक, रेलवे के निजीकरण पर उठाया सवाल

गोण्डा ! पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन गोंडा उपमंडल के खुले बैठक का आयोजन राजा देवी बक्श सिंह पुस्तकालय में किया गया । शुभारम्भ करते हुए अध्यक्ष सैय्यद हाकिम अली ने उपस्थित पेंशनरोंतथा मुख्यालय सेआए पदाधिकारियोंका स्वागत किया तथा बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना तथा जायज मांगों के लिए संघर्ष करना है।

उन्होंने सभी पेंशनरों को एकजुट होने का आह्वान किया। मुख्यालय से आए कोषाध्यक्ष दिनेश शरण ने कि यह संगठन 62 वर्ष पुराना है तथा मासिक बैठक, सेमिनार, पेंशनर्स बुलेटिन एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यह पेंशनरों को जागरूक करता है । महामंत्री ए के कोहली ने कहा कि संगठन की बैठक में आने से जानकारी के साथ-साथ आपस मेंभाईचारा भी पैदा होता है इसलिए यह कोशिश होनी चाहिए कि गोण्डा के सभी पेंशनर्स तथापारिवारिक पेंशनर इस संगठन से जुड़े।

कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने रेलवे में हो रहे निजीकरण विरोध करते हुए कहा कि यदि इसे रोका नहीं गया तो आने वाले समय में पेंशन पर भी कुठाराघात सम्भव है। उन्होंने संघर्ष के फलस्वरूप चिकित्सा में सुधार, यूएमआईडी कार्ड पेंशन अदालत मे भागीदारी आदि के साथ साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के एजेंडा पर जायज मांगों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के अन्त में प्रबन्धकारिणी समिति का चुनाव हुआ जिसमें सैय्यद हाकिम अली अध्यक्ष तथा रवि कुमार पाठक मंडल मंत्री पुनर्निवाचित हुए। इसके अलावा सर्वसम्मति से जे पी गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्याम मनोहर सिंह उपाध्यक्ष, जी मिश्रा मंत्री(संग), एम एच सिद्दीकी मंत्री (हित), जे पी धर द्विवेदी प्रचार मंत्री, आग्या राम गुप्ता सहायक मंत्री, एवं बलबीर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष
निर्वाचित हुए।

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल मंत्री रवि कुमार पाठक ने किया। बैठक में काफी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित हुए जिसमें गोपाल जी तिवारी, सी के सिंह, एच एन सिंह, जी पी त्रिपाठी, राम चंद्र दूबे, फिरोज अहमद, जे एस थापा, मो शरीफ, एम डी द्विवेदी, अशोक कुमार मिश्रा, मोहन लाल श्रीवास्तव, लाल बहादुर, बलिराम चतुर्वेदी, सुन्दर लाल, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, बलबीर श्रीवास्तव, जी मिश्रा, पी एन श्रीवास्तव, डी एन श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार, रुप कुमार गौड़, उमेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार गौड़,एस एच अली, जे पी गुप्ता, आग्या राम, एस एम सिंह, जे पी द्विवेदी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, ए के कोहली, अशोक कुमार सिंह, डी एस श्रीवास्तव ,गिरीश चंद्र श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे।

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल मंत्री रवि कुमार पाठक ने किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: