लखनउ। बडी बडी बातें करने वाली कांग्रेस और उनकी सबसे बडी नेताओं में से एक को विधायक अलका राय ने आईना दिखाते हुए कहा है कि उनकी सरकारें माफियाओं अपराधियों को सरंक्षण दे रही है। उन्होेंने प्रियकां को पत्र लिखकर उनसे अपने सवालों का जवाब भी मांगा है।
बतातें चलें कि विधायक कृष्णानन्द राय हत्याकांड में आरोपित माफिया मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी को पंजाब की कांग्रेस सरकार तथा राजस्थान सरकार द्वारा संरक्षण देने को लेकर अलका राय ने प्रियंका पर निशाना साधा है। हाल ही में राजस्थान में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के शादी की तस्वीरे वायरल होने के बाद तथा योगी सरकार द्वारा बार बार प्रयास के बाद भी पंजाब सरकार द्वारा मुख्तार को उत्तर प्रदेश न भेजे जाने की कवायद के बाद कृष्णानन्द राय की पत्नी और विधायक अलका राय ने प्रियकंा और उनकी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उनसे जवाब मांगा है।
प्रिंयका को लिखे अपने पत्र में अलका राय ने कहा है कि आपके नेतृत्व में चल रही पंजाब और राजस्थान की सरकारो ंने मेंरे पति के हत्यारें मुख्तार और उसके इनामिया बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है। जिसका प्रमाण वायरल हो रही वह तस्वीरे हैं जिनमें अब्बास अपनी शादी रचा रहा है। उन्होनें यह भी कहा कि ये तस्वीरे देख कर मुझे और मेरे परिवार को अपार कष्ट हुआ।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा एक नही लगभग 32 बार इस लिए पंजाब सरकार के पास अपने वाहन भेजे की मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाया जा सके लेकिन हर बार आपकी पंजाब सरकार ने उन्हें बैरंग वापस कर अपनी मुख्तार को बचाने की नीति को उजागर ही किया है।
श्रीमती अलका राय ने कहा है कि मुझे उम्मीद थी कि एक महिला होने के नाते आप हमारा दर्द समझेगीं, आप आये दिन अपराध और अपराधियों के विरूद्व बयानबाजी करती रहती है लेकिन मुझ जैसी पीडिताओं को कभी भी न्याय दिलाने की कोशिश तक नही की जिससे यह स्पष्ट है कि आप ओर आपकी सरकारें पुरी तरह मुख्तार, अब्बास और उसके तरह के अन्य अपराधियों को बचाने का ही प्रयास करने के साथ साथ उन्हें सरंक्षण देने का ही काम करती है।
श्रीमती अलका राय ने पत्र में प्रियंका से यह अपेक्षा भी की है कि उन्हे ंउनके पत्र का जवाब दिया जाये।
You must be logged in to post a comment.