बिहार। बिहार की बेगुसराय कोर्ट ने फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां को कोर्ट में हाजिर होने का सम्मन भेजा है जिसमें उन्हें आगामी आठ फरवरी को हाजिर होने का आदेश है। बताया जाता हेै मामला उनके वेब सीरीज ट्पिल एक्स को लेकर है जिसमें उनके उपर सेना की छवि के साथ खिलवाड़ किये जाने का आरोप लगाया गया था।
एकता कपूर की वेब सीरीज के विरूद्व बेगूसराय कोर्ट के दण्डाधिकारी प्रथम राजीव कुमार ने यह नोटिस सेवा निवृत सेना अधिकारी शंभू कुमार के उस याचिका के बाद दिया है जिसमें उन्होनंें एकता कपूर पर आरोप लगाया था कि उन्होने अपने वेब सीरीज ट्पिल एक्स में भारतीय सेना के छवि के साथ खिलवाड करते हुए सैनिक और उसकी पत्नी के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जो कि बेहद ही आपत्तिजनक और शर्मनाक है।
ब्तातें चलें की एकता की यह सीरीज वर्ष 2020 में रीलीज हुयी थी तभी से इसे लेकर काफी विवाद चल रहा है सीरीज के विरूद्व देश के कई हिस्सो में विरोध प्रर्दशन भी किये गये थे। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि एकता कपूर ने अपने इस सीरीज के उन दृष्यो को लेकर माफी भी मांगी थी तथा उन्हें अपनी सीरीज से हटा भी दिया था जिनकों लेकर आपत्ति जताई जा रही थी।
बताया जा रहा है कि हटाये गये दृष्य वास्तव में काफी आपत्तिजनक थे जिनमें सेना के जवान की पत्नी को उस समय किसी दूसरे से सम्बध बनाते दिखाया गया था जब सेना का जवान घर पर नही होता। एकता ने कहा था कि यह गलती एक चूक के चलते हुयी थी।