अज़ब ग़ज़ब महाराष्ट्र स्वास्थ्य

अब इस बडे अधिकारी ने पी लिया पानी समझ कर सेनेटाइजर

Written by Vaarta Desk

मुम्बई (महाराष्ट्)। अभी कल की ही बात है स्वास्थ्यकर्मियों ने पोलिया वैक्सीन की जगह बच्चों को सेनेटाइजर का डोज दे दिया और आज मुम्बई के एक बडे अधिकारी ने पानी समझ कर स्वयं सेनेटाइजर पी लिया। लगता है महाराष्ट् के लोग या तो बडे ही नासमझ है या फिर उन्हें सेनेटाइजर को लेकर कुछ ज्यादा ही पे्रेम हो गया है।

महाराष्ट् के ही यवतमाल जिले में कल स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने चल रहे पोलियो अभियान में एक दर्जन से भी ज्यादा बच्चों को पोलियो वैक्सीन की जगह सेनेटाइजर पिला दिया, पांच वर्ष से कम आयू के सभी बच्चों को चिकित्सा के लिए भर्ती कराना पडा हालाकिं आरोपी सभी कर्मियों को निलबित कर नुकसान की भरपाई करने का असफर प्रयास जरूर किया गया। और आज ही एक और खबर आयी जो महाराष्ट् के लोगों के सेनेटाइजर के प्रति प्रेम को दर्शा रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार बीएमसी के सहआयुक्त रमेश पवार ने पानी की जगह सेनेटाइजर पी लिया। सेनेटाइजर पीने पर अपनी सफाई देते हुए श्री पवार ने कहा कि मैने सोचा था कि मुझे अपना भाषण देने से पहले पानी पीना चाहिए इसलिए मैने बोतल उठा ली और पीने लगा। पानी और सेनेटाइजर की बोलते एक ही तरह की थी इसलिए यह चूक हो गयी। हालाकि जैसे ही मैने इसे पिया मुझे अपनी गलती का अहसास हो गया और मेने इसे पूरी तरह बाहर निकाल दिया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: