अपराध दिल्ली

दीप सिद्वू सहित आठ पर घोषित हुयी लाखों की इनामी राशि, लाल किला हमले में हैं आरोपी

Written by Vaarta Desk

दिल्ली। विगत 26 जनवरी को किसान आन्देालन के पीछे राष्ट्विरोधी गतिविधियो को संचालन करने वाले आठ उपद्रवियों पर दिल्ली सरकार ने भारी भरकम ईनामी राषि की घोषणा कर दी है। साथ ही पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि इनकी सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

एतिहासिक लाल किले पर हमला करने के आरोपी दीप सिद्वू तथा अन्य आठ को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने दीपसिद्वू, जुगराज सिंह तथा गुरजोत सिंह पर सूचना जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो इन उपद्रवियों की गिरफतारी में सहयोग करते हुए सूचना देगा उसे एक लाख रूप्ये का ईनाम दिया जायेगा। इसी तरह दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि लाल किले हिसंा में संलिप्तता मामले में जाजवीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर पचास हजार रूप्ये के ईनाम की भी घोषणा की है।

प्ुलिस ने अपनी घोषणा में यह भी कहा है कि जो भी व्यक्ति इनकी सूचना देगा उसकी पूरी जानकारी गोपनीय रखी जायेगीं। वही दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस केा दीप सिद्वू की लोकेशन बिहार मे मिल रही है इसके बाद बिहार पुलिस से सम्पर्क कर दिल्ली पुलिस की एक टीम बिहार रवाना भी हो गयी है। संभव है जल्द ही दीप सिद्वू सहित अन्य आरोपियों को गिरफतार कर लिया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: