गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटों ने शहर में लगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया। यह जानकारी एन.सी.सी. के अधिकारी डॉ. पुष्यमित्र मिश्र ने दी। डॉ. पुष्यमित्र मिश्र के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को चमका कर किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत ने इस स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट सामाजिक एवं राष्ट्रीय क्रियाकलापों में सक्रिय योगदान देकर समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं।
स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. जितेंद्र बहादुर पाल, डॉ. रामसमुझ सिंह, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. चमन कौर ने झाड़ू लगाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. मुकुल सिन्हा, डॉ. जय शंकर तिवारी, लोहंस कल्याणी, शरद पाठक आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.