हत्या के साथ की गयी लूटपाट, परिचितों ंपर जा रहा शक
गे्रटर नोयडा। ग्रेटर नोयडा के एक कालोनी में रहने वाले बुजूर्ग पति और पत्नी की हत्या कर दी गयी है। हत्यारों नें घर मंे बडे ही आराम से लूटपाट भी की है। घर से मिले कुछ सामान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि हत्या में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। बताया जा रहा है कि घर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई का है।
लूटपाट और इस हत्या की जानकारी तब चली जब डब्लयू एच ओ सोसायटी मे रहने वाले उनके बेटे रोहित और बहू ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन नही हो पायी तो बेटे और बहू उनके घर पहुच गये और तब दिखाई दिया कि उनके पिता ओैर माता की हत्या हो चुकी है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही आला अधिकारी सहित एक टीम मौके पर पहुचीं जिसमें पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयूक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोयडा जोल राजेश कुमार ंिसह ओर एफएसएल टीम भी थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचतें ही अपनी जांच प्रक्रिया आरम्भ कर दी।
पुलिस अधिकारियों और मृतक नरेन्द्र नाथ तथा सुमन नाथ के बेटे रोहित से मिली जानकारी के अनुसार घर के सभी कमरों और अलमारी के दरवाजे खुले हुए थे, घर का सारा सामान बिखरा हुआ था जिससे दिखाई दे रहा था कि हत्यारो ने पुरे घर की तलाशी बडे ही आराम से ली है। वही रोहित की मां सुमन नाथ का शव उनके कमरे से मिला लेकिन पिता नरेन्द्र नाथ का शव घर के बेसमेंट से मिला, नरेन्द्र का हाथ बंधा हुआ था तथा मूहं पर टेप भी लगा हुआ था, उनके शरीर पर चोटे के कई निशान दिखाई दिये। विषेश तो यह था कि बेसमेंट में ही एक मेज पर शराब की बोतल तथा छह गिलास भी मिले जिससे इस बात की आशंका जाहिर होती है कि हत्यारें नरेन्द्र के परिचित थे और उन लोगो ंने साथ में बैठकर शराब भी पी थी।
जानकारी के क्रम में यह भी पता चला कि मकान मे ंसीसीटीवी नही था, पुलिस आस पास के सीसीटीवी और गली में लगे सीसीटीवी कैमरो ंकी फुटेज को खंलालने की बात कह रही है। वही डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि घर मे मिले साक्ष्य इस आशंका की ओर इशारा कर रहे है कि इस घटना में परिचितों का हाथ हो सकता है। उन्होनें यह भी बताया कि सुमन नाथ ने देर रात अपनी बेटी को फोन पर बताया था कि घर मे ंशराब पार्टी होने वाली है। संभव हेैं शराब पार्टी में शामिल लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया हों।