लखनउ। एक ही नसिंगं होम में साथ साथ काम करने के दौरान बहाने से नर्स को अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी डाक्टर को पुलिस ने शुक्रवार केा गिरफतार कर लिया। डाक्टर पर नर्स के साथ मारपीट का भी आरोप है।
घटना विगत सोमवार की है जब राजधानी के श्रद्वा अस्पताल में कार्यरत डाक्टर धीरेन्द्र कुमार ने वही पर कार्यरत एक नर्स को अपने झांसे में फंसा कर उसे अपनी भाभी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। धीरेन्द्र ने कहा कि उसकी भाभी को दवा के साथ साथ इन्जेक्शन देना होगा जिसमें उसका सहयोग चाहिए। चूकि भाभी की तबीयत ज्यादा खराब है इसलिए उन्हे अकेले नहीं संभाला जा सकता। संडीला का निवासी डाक्टर धीरेन्द्र के झांसे में आयी नर्स को वह अपने बाइक पर बैठाकर अपने किराये के मकान में पहुचां जो दुबग्गा में हैं। नर्स का आरोप है कि घर मे ंघुसते ही डाक्टर ने दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया। नर्स ने बताया कि उसके बाद डाक्टर ने उसे जबरदस्ती बेहोशी का इन्जेक्शन दे दिया। उसके बेहोश होते ही उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब वह होश मे ंआयी ओर उसने विरोध किया तो डाक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की और किसी को भी बताने न बताने की धमकी भी दी। मंगलवार की सुबह वह उसे लेकर अस्पताल पहुचां जहा पीडित नर्स ने अस्पताल के मालिक और अन्य कर्मचारियों को अपने साथ हुयी घटना की जानकारी दी। नर्स ने अस्पताल के मालिक पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना न देकर मामले को दबाने की नीयत से एक और नर्स के साथ उसे कन्नौज भेज दिया।
अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी नर्स के परिजनों को मिलने पर उन्होनें अस्पताल पर दबाव बनाते हुए बेटी केा कन्नौज स ेले आये ओैर पुलिस से सम्पर्क किया
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार केा आरोपी डाक्टर धीरेन्द्र को गिरफतार भी कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी केा जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।