तेलंगाना। थानों में अपराधियों का लाकअप में बन्द होना तो आपने हमेशा सुना होगा लेकिन आपको यदि ये जानकारी मिले कि किसी थाने में मुर्गो को बन्द कर दिया गया है तो हैरानी अवश्य होगी, और वह भी पिछले 25 दिनों से थाने की पुलिस की निगरानी में।
मामला तेलंगाना का है जहां पिछले 25 दिनों से दो मुर्गे हवालात की हवा खा रहे है। मिल रही जानकारी के अनुसार विगत संक्रान्ति के मौके पर एक जगह मुर्गोे की लडाई का खेल चल रहा था, बताया जाता हेै कि इस खेल में सटटा भी लगाया गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर मारे गये छापे में पुलिस ने मौके से दस सटटेबाजों सहित एक बाइक ओर दो मुर्गो को भी जब्त किया।
मामला तब सुर्खियों में आया जब सटटेबाज तो अपनी अपनी जमानत कर हवालात से बाहर हो गये लेकिन मुर्गे हवालात में ही रह गये। लगभग 25 दिनों से हवालात की हवा खा रहे मुर्गो का कोई भी दावेदार अब तक नजर नही आया है। हैरानी तो इस बात की है कि पुलिस भी इन मुर्गो को छोडने के मूड में नजर नही आ रही है।
मामले पर पुलिस ने बताया कि इन मुर्गो को सटटेबाजी के सबूत के तौर पर रखा गया है जब तक मामले की सुनवाई नही हो जाती इन्हें छोडा नही जा सकता। यदि इन्हें छोडने का आदेश आता है तब इनकी बोली लगाई जायेगी जो भी इनकी ज्यादा बोली लगायेगा उसके हवाले मुर्गो को कर दिया जायेगा।