बलिया ! आज AIMIM सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं कैंप कार्यालय का उद्घाटन फ़रसाटार मे मुख्य अथिति के तौर पर मौजूद 70 वर्षीय दलित किसान हरिनाथ ने किया I
मुख्य अतिथि हरिनाथ ने कहा गरीबो, पिडितो के लिए या तो आजीवन बाबाभीम राव अम्बेदकर संघर्ष करते रहे या अब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी l देश और संविधान बचाने के लिए ओवैसी साहब को नेता के तौर पर देशवासीयो को मज़बूती देना चाहिए l
पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव मो.खालिद चौधरी ने संगठन को मज़बूती देने के लिए युवाओ को पार्टी से जुडने का आह्वान किया ताकि बैरिस्टर असद ओवैसी के आह्वान पर गरीबो मज़लूमो की लड़ाई मज़बूती से ज़मीनी स्तर पर लडी जा सके l
ओवैसी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अयुब सिद्धिकी ने भी युवाओ के अंदर जोश भरते हुए बेल्थरारोड विधानसभा ओविसी यूथ ब्रिगेड का अध्यक्ष मोदस्सीर इक़बाल को एव विधान सभा सचिव अहमद अली को घोषित किया l उद्घाटन मे फ़ेफ़ना विधानसभा अध्यक्ष रिजवान खान, वार्ड न. 25 के भावी प्रत्याशी साजिद राजनेता, ब्लाक अध्यक्ष मो.फ़ैजान आदि ने सम्बोधित किया l
सभा की अध्यक्षता मो. इस्लाम एवं संचालन वार्ड न. 27 के भावी प्रत्याशी शाहीन आलम ने किया
सदस्यता लेने के लिए जनता मे उत्साह देखने को मिला l
You must be logged in to post a comment.