झज्जर (हरियाणा)। कोई पिता अपनी किशारी बेटी को कुल्हाडी से काट कर मौत के घाट उतार सकता है, और वह भी मात्र नशे के आदी होने के कारण, आपने कभी सोचा भी नही होगा। लेकिन यहा एक पिता ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार भी हो गया।
घटना जिले के डीघल गांव की है जहां के निवासी अंगद पर आरोप है कि उसने अपनी 12 वर्षीय बेटी केा कुूल्हाडी से काट डाला कर मोैत के घाट उतार दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात का है, घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये थे। शनिवार की सुबह लगभग पंाच बजे जब अंगद की पत्नी ललिता की नींदं अचानक खुली तो उसने देखा की अंगद कुल्हाडी लिए खडा है।
अगंद की पत्नी ललिता ने बताया कि पहले तो उसके पति ने उकसे पास ही सो 10 वर्षीय बेटे रौनक पर कुल्हाडी से वार किया लेकिन उसने रौनक को धक्का दे दिया जिससे वह बच गया लेकिन अंगद ने उसके तुरतं बाद वही सो रही 12 वर्षीय बेटी दीपिका के गर्दन पर कुल्हाडी का वार कर दिया, कुल्हाडी के वार से दीपिका की गर्दन कट गयी और उसकी वही पर मौत हो गयी। वही रौनक के सिर पर सामान्य चोट आयी जिसे अस्पताल में मामूली उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया।
आरोपी अंगद की पत्नी ललिता ने बताया कि अंगद नशे का आदी है। शायद उसने यह घटना नशे में ही की है फिलहाल अपनी बेटी का हत्यारोपी अंगद मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ललिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अंगद की तलाश कर रही है।