रायबरेली। जिले से एक ऐसी चैकान वाली खबर आ रही है जिस पर यकीन करना मुश्किल हैं। बताया जा रहा है कि पडोस के दुकानदार ने टेलर की गला दबाकर हत्या इसलिए कर दी क्योकि उसकी शर्ट की फिटिंग टेलर ने सही नही बनायी थी। हालाकिं पुलिस मामले की जाचं कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की बात कह रही है।
मामला शहर क्षेत्र के इन्दिरा नगर का है जहंा का 65 वर्षीय बुजुर्ग टेलर मजीद खान अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपना पुश्तैनी कारोबार करता था। बताया जाता है कि मजीद की दुकान के पास ही एक और दुकानदार ने मजीद को अपनी शर्ट सिलने को दिया था जिसकी फिटिगं ठीक न होने के कारण दोनेां में विवाद हो गया और इसी विवाद मे ंपडोसी ने मजीद का गला दबाकर हत्या कर दी।
मृतक मजीद के बेटे अब्दूल नईम तथा मजीद के भाई लतीफ दोनों ने पडोसी पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है वही पुलिस का मानना है कि विवाद हुआ था लेकिन दबाने की बात गलत हो सकती है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है जिसमें इस बात की पुष्टि हो जायेगी कि हत्या कैसे की गयी हैं फिर उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी।