लखनउ। प्रदेश की पुलिस ने एक खालिस्तानी आतंकी को गिरफतार करने मे बडी सफलता हासिल की है। गिरफतार खालिस्तानी आतंकी को प्रक्रिया के बाद पंजाब पुलिस के हवाले किया जायेगा।
राजधानी लखनउ के क्राइम ब्रांच तथा विकास नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को सचिवालय चैराहे के पास से अपनी गिरफत में लेने के साथ एक बडी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है िकइस आतंकी की लोकेशन रविवार को पंजाब पुलिस की गिरफत मे ंआये एक दूसरे आतंकी ने उजागर की थी। पंजाब पुलिस के अनुरोध और उनके मिल इनपुट के आधार पर लखनउ पुलिस को यह कामयाबी मिली है।
इस गिरफतारी पर जेसीपी नीलाब्जा चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकडा गया आतंकी घोषित आतंकी है। पंजाब पुलिस आ चुकी है। आतंकी को कोर्ट में पेश करने के बाद पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा।
