अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय अपराध

गजबः व्हाटसएप्प पर खाई झूठी कसम तो दर्ज हो गया मुकदमा

Written by Vaarta Desk

87 लाख के जुर्माने के साथ सुनाई जा सकती है दो वर्ष की सजा

दुबई। किसी महिला पर मात्र इसलिए मुकदमा दर्ज किया जा सकता है कि उसने व्हाटसएप्प पर झूठी कमस खाई हो, उससे भी हैरानी की बात तो यह है कि यदि वह दोषी पायी जाती है तो उसे 87 लाख रूप्ये के जुुर्माने के साथ दो वर्ष की सजा भी सुनाई जा सकती है, अपने आप मे ंचैकान वाला है।

जी हां परन्तु यह सच है और यह कारनामा दुबई में किया गया है, मामला एक ब्रिटिश महिला से जुडा है जो एक कम्पनी मे ंएचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि उसपर यह मामला साथ ही रह रही यूके्रेन की एक महिला ने दर्ज कराया है। जानकारी यह भी मिल रही हेै कि आरोपी महिला इस समय बुरी तरह से परेशान चल रही है उसकी नौकरी जा चुकी है उसके पास वहां रहने के लिए न तो पैसे हैं और न ही घर।

महिला के साथ तो उस समय यह वाकया पेश आया ज बवह किसी तरह वापस जाने के लिए एक टिकट का इंताजाम कर चुकी थी और फलाइट पकडने वाली थी कि तभी उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और उसे बताया कि उसके विरूद्व मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है महिला ने ब्रिटिश दूतावास से भी गुंहार लगायी लेकिन उन्होेनंें यह कहते हुए सहायता से इनकार कर दिया कि उन्हें वहां की न्याय प्रणाली मे ंहस्तक्षेप करने का अधिकार नही है।

हालाकिं ब्रिटिश महिला ने यूके्रनी महिला से माफी मांगने के साथ सुलह के अन्य कई प्रयास किये लेकिन वह उसे माफ़ करने को तैयार नहीं हुई

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: