उत्तर प्रदेश राजनीति

जिला पंचातय अध्यक्षों की आरक्षण सूची हुयी जारी, जानिये किस जिले में किस वर्ग को मिलेगी कमान

Written by Vaarta Desk

लखनउ। आज शासन ने आगामी पंचायत चुनावो के लिए जिला पंचायत अघ्यक्ष पदो की आरक्षण सूची जारी कर दी। इसके साथ लग रहे उन कयासों पर विराम लग गया जिसमें ये चर्चा थी कि किस जिले में किस वर्ग को जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभालने का मौका मिलेगा।
बतातें चलें िकइस सूची में अनुसूचित जाति के लिए कानपूर नगर, औरया, चित्रकूट, महोबा, झंासी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर, रायबरेली, मिर्जापुर, को आरक्षित किया गया है। इसी तरह अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए संभल, एटा, हापुड, बरेली, कुशीनगर वाराणसी, बदायूं को आरक्षित किया गया है।

अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित जिलो की बात की जोय तो उसमे आजमगढ, बलिया, इटावा, फरूखाबाद, बांदा, ललितपुर, अबंेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफफरपुर, को आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार सामन्य वर्ग की महिला सीट कांसगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मउ, प्रतापगढ, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र जिलो को आरक्षित किया गया है।

अब बात की जाये अनारक्षित पदों हेतु जिलो की तो उसमें अलीगढ, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपूर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराज गंज, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सिद्वार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्वनगर, उन्नाव, भदोही जनपदो ंको रखा गया है।

इस तरह विगत काफी समय स ेचल रहे इस कयासों पर भी विराम लग गया है जो आरक्षण को लेकर लगाये जा रहे थें, इनके बाद जहां कुछ प्रत्याशियों की मशा पर कुठाराघात लगा है तो कुछ प्रत्याशियों की जीत की चाह बलवती होती नजर आ रही है। यहां यह भी बताना आवश्यक हेै कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रदेश की 58194 ग्राम प्रधानों, 731813 ग्राम पंचायत सदस्यों, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 3051 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन आगामी अर्प्रैल माह में सम्पन्न करा लिया जायेगा जिसके बाद 826 ब्लाकों के लिए उनके प्रमुखों तथा 75 जिलों को उनके जिला पंचायत अध्यक्ष मिल जायेगें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: