लाकडाउन के दौरान दर्ज किये गये थे ये मुकदमें
लखनउ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जो घोषणा की उसने प्रदेश के आम आदमी को बडी राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने लाकडाउन के दौरान आम जनता पर दर्ज ढाई लाख मुकदमों को वापस लेने की मंजूरी दे दी है।
पिछल वर्ष कई महीनो ंचले लाकडाउन के समय सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अनुपालन न करने वाले लोगो ंपर प्रशासन द्वारा दर्ज किये गये मुकदमो को लेकर आम जनता केा आये दिन कचेहरी के चक्कर लगाने पड रहे थे। सरकार के इस फैसले स ेअब उन्हें एक बडी राहत मिलने वाली है। बताते चलें कि इससे पहले सरकार द्वारा इस बात की घोषणा की गयी थी कि इन मुकदमों से उन्हें ही राहत मिलेगी जो व्यापारी है लेकिन घोषणा में सुधार करते हुए अब इसमे ंसभी लोगों को शामिल कर लिया गया है
उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि चूकि अब प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया है इसलिए अब इन मुकदमों को रदद करना ही उचित होगा। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इस घोषणा से उत्तर प्रदेश अपनी जनता के इस मुकदमेां से राहत देने वाला पहला प्रदेश बन गया है। जो इस बात को भी दर्शाता है कि योगी सरकार अपने नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है।