परिजनों के हंगामे ंके बाद किया गया मामला दर्ज
अमेठी। दुष्कर्म के मामले में जेल की हवा खा रहे समाजवादी सरकार में कददावर मत्री रहे गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव शुक्रवार की सुबह अमेठी स्टेषन के पूर्वी आउटर पर स्थित बारामासी खैराना के पास मिला। घटना स्थल के सिविल पुलिस और जीआरपी के अधीन होने के विवाद के चलते पहले तो मामला दर्ज करने से बचने की कोशिश की गयी लेकिन जब मृतक के परिजनो ने हंगामा किया तो पुलिस सहित जीआरपी के उच्चाधिकारियों ने वहां पहुच कर किसी तरह हंगामें को शांत करते हुए जीआरपी केा प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया।
हंगामें के बाद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भाई जगदीश प्रजापति द्वारा दी गयी तहरीर पर जीआरपी प्रतापगढ ने अज्ञात के विरूद्व हत्या सहित अन्य कई धाराओ ंमें मुकदमा दर्ज कर लिया वही मामले को बढता देख मौके पर पहुचें एसपी जीआरपी लखनउ सौमित्र यादव ने एक टीम का गठन कर हत्या की जांच के आदेश भी दिये। बताया जाता है कि टीम में जीआरपी प्रतापगढ के प्रभारी निरीक्षण फूल सिंह, जीआरपी रायबरेली के प्रभारी निरीक्षक अमला सिंह यादव के साथ सुल्तानपुर के निरीक्षक अनूप कुमार शर्मा को भी शामिल किया गया है। टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सीओ संजीव कुमार सिन्हा को दी गयी है।
मिल रही ताजा जानकारी और सीओ संजीव सिंन्हा के मुताबिक सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है कुछ लोगों को हिरासत मे भी लिया गया है। सीओ ने कहा कि जांच मे मिले तथ्यों के आधार पर विवेचना ओर फिर कार्यवाही की जायेगी।