उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

लक्ष्य फाउंडेशन का युवा महोत्सव, सुरक्षाकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को किया गया सम्मानित

सदर विधायक ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
गोण्डा। लक्ष्य फाउण्डेशन के तत्वावधान में शनिवार को सम्पूर्णानन्द प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानंद जी व राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख को समर्पित  युवा महोत्सव 2021  आयोजन का प्रथम सत्र सांस्कृतिक हलचल व प्रतिभा सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ।
महोत्सव के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का आगाज देते हुए अपने  सम्बोधन कहा कि पूरे विश्व में वैश्विक परिवर्तन का दौर चल रहा है। ऐसे दौर में युवाओं को सहज रूप से अपनी रुचि के अनुकूल लक्ष्य को निर्धारित कर पुनः उसको पाने के लिए अनवरत प्रयास करना चाहिए।
लक्ष्य फाउण्डेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय हलचल के संयोजन व युवा  डाक्टर आशीष शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित और रंगकर्मी कृष्णानन्द त्रिपाठी के कुशल संचालन में कार्यक्रम में जनपद के सुरक्षा में उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों को गीता गोष्ठी के संयोजक इं सुरेश दूबे, राजेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे व विनोद कुमार शुक्ल ने सम्मानित किया।
सभासद फहीम सिद्दीकी ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए सफाईकर्मियों का माल्यार्पण व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  अयोध्या के प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल व पवन श्रीवास्तव ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर युवा प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष कमरुद्दीन भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, वाटिका कंवल, राकेश चतुर्वेदी, प्रदीप शुक्ल आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक आयोजन ने जमाया रंग
 लक्ष्य फाउण्डेशन के युवा महोत्सव में अतिथियों के स्वागत में प्रतिभा सम्मान के साथ गीत संगीत नृत्य व  नाट्य की प्रस्तुति का गुलदस्ता प्रस्तुत कर युवाओं के लिए कार्यक्रम स्मरणीय बना दिया। महोत्सव में नृत्य में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली नृत्यांगना अंकिता वाजपेयी ने राष्ट्रीयता पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दुर्जनपुर घाट स्थित प्रियदर्शिनी कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट की  दर्जन भर छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जबरदस्त प्रभावशाली व आकर्षक नाटक प्रस्तुत देकर  वातावरण को गंभीर बनाते हुए दर्शकों को बालिकाओं की महत्ता पर सोचने के लिए मजबूर किया। भोजपुरी गायक शेनदत्त सिंह शान व अमरमणि दूबे ने अपने भोजपुरी गीतों से युवाओं में शमां बांध दिया। अवधी हास्य कलाकार रमेशवा की प्रस्तुति ने लोगों को जमकर सराहा

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: