इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश भर मे ंचल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले में चिडियाघर के एक कर्मचारी को भी वैक्सीन दिया गया, जिसमें वैक्सीन का एक अलग ही तरह का दुष्प्रभाव देखने को मिला, वैक्सीन लगते ही कर्मचारी बेहोश होकर गिर पडा, ब्लड प्रेशर अत्याधिक रूप् से बढने के साथ ही साथ उसकी आंख की रोशनी भी प्रभावित होने की जानकारी मिल रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार को इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में इंदोैर के चिडियाघर मे ंकाम करने वाले कर्मचारी इम्तियाज खान का भी टीकाकरण किया गया। बताया जाता है कि जैसे ही 60 वर्षीय इम्तियाज को टीका लगाया गया वह बेहोश होकर गिर पडे, मौके पर मौजूद चिकित्सको ंने जब उनका रक्तदाब परीक्षण किया तो वह आश्चर्यजनक रूप् से 200 से भी अधिक दिखााई दिया। इतना ही नही प्राथमिक उपचार के बाद ज बवह होश में आया तो उसने शिकायत की कि उसे एक आंख से कम दिखाई दे रहा है।
वहीं उन्हे जब उपचारार्थ एमवाई अस्पताल में रिफर किया गया जहां थोडी देर बाद उनकी दृष्टि ठीक हो गयी। मामले पर उनकी चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों को कहना था कि उन्हें यह परेशानी अचानक रक्त दाब बढ जाने के कारण आयी है। वैसे उनकी कई जांचें करायी जा रही है जिनके परिणाम आने के बाद ही सही कारणो ंका पता चल पायेगा। वही पीडित के पुत्र अजीम का कहना है कि उसके पिता पूरी तरह स्वस्थ्य थे, उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशान नही थी। जबकि डाक्टरो ंका कहना है कि इम्तियाज को रक्तदाब और मधुमेह की समस्या पहले से है, संभव है जो समस्या सामने आयी है उसका कारण पीडित का मधुमेह और रक्तदाब ही रहा हो।