अपराध उत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री के भतीजे की मौत के बाद अब आई पूर्व विधायक के भतीजे के आत्महत्या की खबर, जानिये क्या थी वजह

Written by Vaarta Desk

लखनउ/मउ। अभी एक ही दिन पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में कबीना मंत्री रह चुके और दुष्कर्म के मामलो में जेल की हवा खा रहे गायत्री प्रजापति के भतीजे की हत्या का मामला सामने आया था और कुछ इसी तर्ज पर आज मउ के पूर्व विधायक के भतीजे द्वार आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। विधायक के भतीजे द्वारा आत्महत्या मामले मे ंउसने एक सुसाइड नोट भी छोडा है जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्यवाही आगे बढा रही है।

राजधानी लखनउ के गोमती नगर विवकेखंड के होटल त्रिमूत्रि में पिछले दो दिनों से रह रहे 30 वर्षीय प्रवीण कुमार पाण्डेय ने अपने अवैध असलहे से आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ द्वारा मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जा रहा है मृतक युवा मउ से विधायक रहे चुके उमेश पाण्डेय का भतीजा है।
मामले पर जानकारी देते हुए गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि मृतक प्रवीण जिम संचालक था। वह गोमती नगर के होटल के कमरा संख्या 206 में पिछले दो दिनों से रूका हुआ था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके आत्महत्या करने की जानकारी होटल कर्मचारियों को तब हुयी जब उन्हें फायर की आवाज सुनाई पडी जिस पर उन्होनें पुलिस को सूचित किया। होटल में पहुचने पर जब प्रवीण का कमरा खोला गया तो वह अपने बिस्तर पर खून से लथपथ पडा हुआ था। उसके पास ही एक अवैध असलहा भी था। छानबीन में कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में किसी महिला द्वारा उसे लगातार परेशान किये जाने की बात सामने आ रही है जिस कारण उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने को विवश होना पडा है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट को हस्तलेखन विषेशज्ञों के पास मिलान के लिए भेजा गया है। वही प्रवीण के आत्महत्या की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी ल्रखनउ पहुच गये है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की पहचान और उसे गिरफतार करने का प्रयास कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: