पुलिस कप्तान को भी दे चुका है जान से मारने की चेतावनी
गोरखपुर/बस्ती। अब इसे मानसिक दिवालिया पन कहें या फिर कानून व्यवस्था के डर का कम होते जाने का प्रमाण, पुलिस विभाग के एक सिपाही ने जहंा अपने ही उच्चधिकारी को जान से मारने की धमकी दी वही उसने जिलेे में तीन हत्या करने की भी धमकी दे डाली। इतना ही नही उसने पुलिस केा खुली चेतावनी देते हुए वीडियो भी पोस्ट कर दिया कि जिले की पुलिस में हिम्मत हो तो उसे रोक ले।
यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। जहां के थाना कप्तान गंज में तैनात जनपद कुशीनगर के तरयासुजान निवासी सिपाही दिग्विजय राय को लगातार गलत आचरण के चलते बर्खास्त कर दिया गया था। बताया जाता है कि उसने विगत दिमम्बर माह के प्रथम सप्ताह में पुलिस लाइन में काफी हंगामा किया था जिस पर उसे पुलिस अधीक्षक हेमराम मीणा द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। अपनी बर्खास्ती से दिग्विजय इतना बौखला गया कि उसने एससी हेमराज मीणा को ही जान से मारने की धमकी दे डाली थी। जिस पर उसके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया गया था।
हैरान करने वाली बात तो तब सामने आयी जब दिग्विजय ने दो दिन पूर्व वीडियो पोस्ट करते हुए गोरखपुर पुलिस को धमकी देत हुए कहा कि वह शहर में लगातार तीन हत्यायें करेगा, यदि गोरखपुर पुलिस में दम है तो उसे रोक कर दिखाये। उसने पोस्ट किये गये वीडियो में अपने भयमुक्त होने का प्रमाण पेश करते हुए इतना तक कह दिया है कि वह पहली हत्या मोहददीपुर में करेगा, यह हत्या किसकी होगी और क्यो करेगा यह हत्या के बाद बतायेगा। दिग्विजय के इस वीडियो के वायरल होते ही गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गयी और उस पर मामला दर्ज करते हुए दिग्विजय की तलाश शुरू कर दी हैं।
मोहददीपुर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद दिग्विजय की तलाश में क्राइम बं्राचं केा लगा दिया गया है वही साइबर सेल और सर्विलांस को भी सजग कर दिया गया है