गोण्डा !जहां आजकल लोग छोटे मोटे कार्यक्रमों के शुभारम्भ के लिए अपने क्षेत्र के किसी राजनेता या बड़े अधिकारी की शरण में जाकर उनसे अपने कार्यक्रम या प्रतिष्ठान के शुभारम्भ के लिए अनुरोध करते है वही जिले के इस युवा ने नेताओं व् अधिकारियों पर अपने माँ बाप को महत्त्व देते हुए अपने प्रतिष्ठान का उद्घाटन उनके शुभ हाथों से कराते हुए जिले के लोगो को एक नसीहत भी दी है !
जिले में ईदगाह पटेल नगर मार्केट में सेकंड हैंड शॉप की पहली फ्रेंचाइजी शो रूम का शानदार उद्घाटन किया गया।शॉप के प्रोपराइटर युवा समाज सेवी आफताब तन्हा ने एक नई मिशाल पेश करते हुए इस शॉप का उद्घाटन अपने माता पिता के कर कमलों द्वारा कराया।जिसकी चर्चा जोरों पर है।इस शॉप के खुल जाने से मध्यमवर्गी परिवारों के लोगो की उच्च गुणवत्ता के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जरूरतें बेहद कम कीमतो में आसानी से पूरी होगी।प्रदेश में यह सेकंड हैंड शॉप की पहली शॉप है।जिसकी फ्रेंचाइजी पूरे प्रदेश में दी जाएगी।
इस शॉप से सभी ब्रांडो के मोबाइल फोन ,लैपटॉप,कंप्यूटर के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खरीदा व बेचा जा सकता है।शॉप के ओनर आफताब तन्हा ने बताया कि मध्यमवर्गी युवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस शो रूम को खोलने का विचार बनाया।उनका कहना है कि डिजिटल कार्यों के लिए अब मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लोगों की जरूरत बन गए है।पढ़ाई हो या अन्य ऑफिशियल काम सभी जगहों पर इनकी महत्ता को नकारा नही जा सकता।लेकिन ऐसे उत्पाद महंगे होने के कारण माध्यम वर्गी परिवारों से दूर हैं।सेकंड हैंड शॉप ऐसे लोगो की मदद के लिये नए विकल्प के साथ उनके लिए समाधान लाया है।अब उनकी जरूरते बेहद कम दामो पर आसानी से पूरी हो सकती है।
इस मौके पर युवा समाज सेवी सादिक जफर,एम आई एम के अध्यक्ष जावेद अंसारी,पूर्व सभासद शायर आमिल अंसारी,सभासद वंदना विकास जैसवाल,सभासद सलीम रायनी,सपा नेता अफजल खान,समाजसेवी जमशेद वारसी,समाज सेवी कासिम खान ,यूसुफ भाई,ए आर उस्मानी,शमशुल हक़,अशफ़ाक़ शाह, अनस अहमद सहित शहर के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.