अपराध खेल हरियाणा

क्रिकेटर युवराज सिंह पर दर्ज हुयी एफआईआर, जानिए क्या थी वजह

Written by Vaarta Desk

हांसी (हरियाणा)। क्रिकेटर युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बीच एक मैच के दौरान हो रही वार्तालाप में अनुसूचित जाति को लेकर की गयी अशोभनीय टिप्पणी का मामला गरमा गया है, युवराज सिंह पर उसी टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया था जिसको लेकर अनूसूचित समाज के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज किये जाने की मांग की थी।

बताया जाता है मामला वर्ष 2020 के जून माह का है जब युुवराज ंिसंह और रोहित शर्मा के आपस में बातचीत के दौरान युवराज ने अनुसूचित जाति पर एक अशोभनीय टिप्पणी की थी जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसके बाद हंगामा भी मचा था। मामले केा लेकर हांसी के ही अधिवक्ता रजत कलसन ने एसपी को शिकायत भेज कर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की थी।

अधिवक्ता रजत ने एसपी को लिखे शिकायती पत्र में कहा था कि वायरल हो रहे वीडियो में युवराज की टिप्पणी को अनुसूचित समाज सहित देश के लोगो ंने देखा है जिनसे पूरे अनुसूचित समाज की भावनाओ को आहत किया गया है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि रजत ने इस मामले केा लेकर हरियाणा के गृहमत्री अनिल विज से भी मुलाकार कर मामला दर्ज करने और कार्यवाही की मांग की थी जिस पर अनिज विज ने उन्हें आश्वासन भी दिया था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: