बडोदरा( गुजरात)। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना से लडाई जीतने की ओर बढते हुए आम जनता को वैक्सीन से लैस कर रहा है और देश मे ंलगातार कोरोना के नये मरीज लगातार कम होते जा रहे है वही गुजरात के मुख्यमंत्री के इस समय कोरोना से ग्रसित होने की खबर आश्चर्य जनक रूप् से सामने आ रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार गुजारात के मुख्यमत्री विजय रूपाणी कोरोना पाजिटिव पाये गये है। ज्ञात हो कि गुजरात मे निकाय चुनाव होने वाले है, जिनके लिए मुख्यमंत्री रविवार को बडोदरा मे एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे, इसी दौरान मुख्यमंत्री जनसभाा के सम्बोधित करते हुए ही बेहोश हो गये थे, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अहमदाबाद लाया गया जहां उनके जांच के दौरान उनके कोरोना सक्रमित होने की जानकारी आयी।
सोमवार को अहमदाबाद के अस्पताल द्वारा जारी श्री रूपाणी के स्वास्थ्य बुलेटिन मे ंबताया गया कि उनका नमूना रविवार को ही ले लिया गया था जिसकी आरटीपीसीआर जांच के बाद उनके कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हो गयी है। लेकिन उनके लक्षण बहुत ही हल्के हैं। वही गुजरात सरकार के उपमुख्यमत्रंी नितिन पटेल का कहना है कि मुख्यमत्रंी की तबीयत फिलहाल ठीक है उन्होनें यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रूपाणी से बात की है और उन्हें नियमित जांच के साथ आराम करने की सलाह दी है।